Karnataka : मंगलुरु हवाई अड्डे पर 60 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त

सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस’ की उड़ान से मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तीन यात्रियों के पास से 60,07,800 रुपये मूल्य का 969 ग्राम सोना जब्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2023, 3:04 PM IST
google-preferred

मंगलुरु: सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' की उड़ान से मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तीन यात्रियों के पास से 60,07,800 रुपये मूल्य का 969 ग्राम सोना जब्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह जब्ती 11 दिसंबर को की गई थी।

इसमें कहा गया है कि पीले रंग के पेस्ट के रूप में जब्त किया गया सोना, दो यात्रियों द्वारा पहने गए जूतों के तल के भीतर छिपाया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक अन्य यात्री ने चॉकलेट बॉक्स और बेडस्प्रेड पैकेट के भीतर सोना छिपा कर रखा था।

No related posts found.