Karnataka: रोडवेज बस में लगी आग, हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित
कर्नाटक में बेंगलुरु से विजयपुरा आ रही बस में शुक्रवार को सुबह आग लग गई लेकिन यात्री समय रहते बस से उतर गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
विजयपुरा: कर्नाटक में बेंगलुरु से विजयपुरा आ रही बस में शुक्रवार को सुबह आग लग गई लेकिन यात्री समय रहते बस से उतर गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना विजयपुरा के बाहरी इलाके हिट्टनहल्ली गांव में हुई जिसमें बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें |
कॉलेज समारोह में खून, इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि चालक ने बस में धुआं देखा जिसके बाद सभी यात्री अपना सामान छोड़कर बस से नीचे उतर गए। बस देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें |
आग की लपटों से घिरा बेंगलुरु का रेस्तरां, 11 झुलसे