मुंबई: बॉलीवुड अभिनत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि वह अपने दादा राजकपूर की फिल्म ‘हिना’ में काम करना चाहती थी लेकिन उनका यह सपना पूरा नही हो सका।
वर्ष 1991 में प्रदर्शित राजकपूर की महत्वाकांक्षी अंतिम फिल्म ‘हिना’ में ऋषि कपूर और पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार ने काम किया था। जेबा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में करिश्मा कपूर का काम करने का बहुत मन था। करिश्मा कपूर अपने दादा की फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम करना चाहती थीं लेकिन उनका ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाया और फिल्म में जेबा बख्तियार को ले लिया गया।
करिश्मा कहा, “मैं हिना में काम करना चाहती थी लेकिन दादा ने चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) को फिल्म में ले लिया था, इसलिए मैं काम नहीं कर पाई। करिश्मा कपूर को भी इस बात का अहसास था कि चाचा के साथ भतीजी का फिल्म करना ठीक नहीं होगा। इसी के चलते करिश्मा कपूर सुपरहिट फिल्म ‘हिना’ का हिस्सा नहीं बन पाईं। करिश्मा ने वर्ष 1991 में प्रदर्शित ‘प्रेम कैदी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।(वार्ता)