कानपुर: चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
कानपुर के अहिरवा इलाके से सटे रेलवे क्रॉसिंग पर चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
कानपुर: चकेरी थाना के अंतर्गत अहिरवा क्षेत्र से सटे रेलवे क्रॉसिंग पर चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर जब चेन पुलिंग के बाद ट्रेन रुकी तब परिजनों ने जा कर देखा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। इस दौरान युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
मृतक का नाम रामजन है जो चित्रकूट के रहने वाला है। बताया जा रहा है मृतक रामजन दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता था। पूरे परिवार के साथ बाबा के देहांत के बाद अपने पैतृक गांव के लिए ट्रेन से दिल्ली से सतना जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन जैसे ही चकेरी क्षेत्र के अहिरवा गांव से गुजरी कि अचानक रामजन ट्रेन के दरवाजे से नीचे गिर गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में ज़िंदा जले दो युवक, तेज रफ़्तार ट्रैक्टर की टक्कर के बाद बाइक बनी शोला
इस दौरान रामजन के ट्रैन से गिरते ही ट्रेन में बैठे परिवारीजन और यात्रियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा ट्रेन की चेन पुलिंग कर उसे 1 किलोमीटर की दूरी पर रोका गया। जहां से उसके परिवार जन उसे ढूंढते-ढूंढते घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।