Uttar Pradesh: कानपुर में जुमे की नमाज़ से पहले धारा 144 लागू, हाई अलर्ट पर पुलिस

कानपुर में पिछले दिनों हुए हिंसा के बाद पुलिस अब हाई अलर्ट मोड में आ गई है। यहां जुमे की नमाज़ से पहले धारा 144 लागू कर दी गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2022, 12:23 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंसा के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड में आ गई है। पिछले बार कानपुर में भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है।   

कानपुर में धारा 144 लागू होने के बाद बिना अनुमति के किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकता और ना ही पांच या इससे अधिक लोग एक साथ खड़े सकते हैं। 

कानपुर के अलावा सभी संवेदनशील जिलों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है। सभी इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए है और अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।

No related posts found.