Bikaru Case: बिकरु कांड में शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की बेटी को यूपी पुलिस में मिला यह बड़ा पद

उत्तर प्रदेश को दहला देने वाले कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी को यूपी पुलिस में तैनाती मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2021, 2:20 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश को हिलाकर रख देने  वाले कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड में शहीद चौबेपुर के सीओ देवेंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी को यूपी पुलिस में तैनाती दे दी गई है। वैष्णवी को ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है। नीट क्वालीफाई कर चुकीं वैष्णवी का चयन मृतक आश्रित कोटा से विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के पद पर किया गया है।

बता दें कि वैष्णवी मिश्रा ने मृतक आश्रित कोटा के तहत ओएसडी पद के लिए आवेदन किया था। एक वर्ष तक चली प्रक्रिया के बाद वैष्णवी को नियुक्ति मिल गई है। बीती 13 जुलाई को उसने डीजीपी ऑफिस लखनऊ में ज्वाइन किया था। जहां से उसकी तैनाती कानपुर कर दी गयी है। अब उनका तबादला कानपुर कमिश्नरी में कर दिया गया है। पुलिस ऑफिस में उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है।

बिकरु कांड के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा परिवार बांदा का है। इनकी बेटियों की शिक्षा कानपुर में ही हुई है। देवेंद्र मिश्रा के बाद अब उनकी बेटी वैष्णवी को पुलिस की वर्दी में देखकर सभी लोगों में खुशी की लहर छा गई है।

शहीद सीओ की दो बेटियां हैं, जिनमें से बड़ी बेटी वैष्णवी का सिलेक्शन OSD के रूप में हुआ है। वह नीट एग्जाम भी क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि छोटी बेटी वैशाली अभी कानपुर से बीएससी की पढ़ाई कर रही है।

Published : 

No related posts found.