कानपुर में स्कूल बना अखाड़ा, शिक्षकों में हुई मारपीट

कानपुर के चमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल में मैनेजमेंट को लेकर शिक्षकों की मारपीट हो गयी। इस दौरान स्कूल के शिक्षक के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने क्लास की कुर्सियां और खिड़कियां भी तोड़ा।

Updated : 26 August 2017, 11:17 AM IST
google-preferred

कानपुर: चमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल में मैनेजमेंट को लेकर शिक्षकों की मारपीट हो गयी। इस दौरान स्कूल के शिक्षक के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने क्लास की कुर्सियां और खिड़कियां तोड़ा और प्रिंसिपल के साथ मारपीट की।

स्कूल कब्जे को लेकर बवाल

पिछले कई दिनों से चल रहे स्कूल के मैनेजमेंट के कब्जे को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति के दो गुट शुक्रवार को आपस मे भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक गुट ने स्कूल में कब्जा करने का प्रयास किया। जिसके चलते विद्यालय में प्रबंधन समिति के दो गुटों में जमकर मारपीट और स्कूल में तोड़फोड़ की गई। हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया और स्कूल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जिसके बाद स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर दी गयी।

यह भी पढ़ें: कानपुर: 34 माह से नहीं मिला वेतन, शुरु किया आमरण अनशन

स्कूल के प्रिंसिपल के साथ मारपीट

इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल फराह अज़ीज़ का कहना है कि यहां शबा खान पहले स्कूल में पीआरओ थी, और अपने आप को प्रिंसिपल बताती हैं। वहीं इनके परेशानी के चलते हम लोग बाहर ही अपना वर्क करते हैं। वहीं स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शबाना बानो ने बताया कि पुलिस को सूचना कर गज़ाला मंसूर के साथ कुछ अज्ञात लोग अंदर जबरन घुस आये प्रिंसिपल के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें: कानपुर पुलिस का कारनामा: ड्राइवर समेत उठा ले गये ऑटो, तमाशा देखते रहे लोग

इस दौरान एसडीएम धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मैनेजमेंट का पुराना विवाद चल रहा था हमारे सक्षम अधिकारी यह निर्णय करेंगे की कौन सी कमेटी स्कूल का संचालन करेगी। दोनों गुटों के बीच एक माह से स्कूल के संचालन को लेकर विवाद चल रहा है। पहले भी हिदायत दी जा चुकी है इस बार भी हिदायत दी जा रही है। वहीं दोनों पक्षों को बुलाकर विचार विमर्श किया जाएगा। जिससे स्कूल में आगे से दोबारा ऐसी गलती न हो।

Published : 
  • 26 August 2017, 11:17 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement