कानपुर: दो बसों में भीषण भिड़ंत, विदेशी पर्यटक सहित आधा दर्जन लोग घायल

महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाहाबाद हाईवे जीटी रोड पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक तेज रफ़्तार बस ने आगे खड़ी बस में टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

Updated : 16 October 2017, 4:43 PM IST
google-preferred

कानपुर: महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाहाबाद हाईवे जीटी रोड पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक तेज़ रफ़्तार बस ने आगे खड़ी बस में टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस और लोगों की मदद से नज़दीक अस्पताल पहुंचाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलगांव चौकी के पास इलाहाबाद हाइवे के किनारे खड़ी टूरिस्ट बस पर पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार बस ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस दिल्ली से बनारस के लिए जा रही थी। इस टूरिस्ट बस में कुछ विदेशी पर्यटक भी सफर कर रहे थे। टक्कर मारने वाली बस के चालक ने बताया कि ब्रेक नहीं लगने के कारण यह हादसा हुआ।

दिल्ली से बनारस जा रही बस चालक ने बताया कि सुबह का वक्त होने के कारण उसने यात्रियों को रेस्ट देने के लिए हाईवे के किनारे बस खड़ी कर दी, तभी पीछे से ओवरटेक करते हुए तेज रफ़्तार बस ने टक्कर मार दी। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि हम सोए हुए थे, तभी तेज़ धमाका हुआ। देखा तो हमारे होश उड़ गए। गनीमत रही कि किसी को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जिस तरह बस ने टक्कर मारी, उससे बड़ी घटना भी हो सकती थी।

बस की टक्कर से हुई भीषण आवाज से आसपास के लोग हाइवे किनारे पहुंच गए और बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बड़ी मशक्क्क्त के बाद बाहर निकाला गया। बसों की भिड़ंत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसों में मौजूद आधा दर्जन घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। 

महराजपुर एसएचओ समर बहादुर सिंह डाइनामाइट न्यूज को बताया कि बस टक्कर की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बसों से निकालकर काशी राम ट्रामा सेंटर अस्पताल भेज दिया गया है। जिसमें एक विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं ड्राइवर्स से पूछताछ की जा रही है। 

Published : 
  • 16 October 2017, 4:43 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement