कानपुर: उर्सला अस्पताल में टीएनएम कंपनी का फर्जी नर्सिंग कर्मी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

कानपुर के उर्सला अस्पताल में टीएनएम कम्पनी के नर्सिंग का स्टाफ कह रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के साथ गिरफ्तार फर्जी  डांक्टर
पुलिस के साथ गिरफ्तार फर्जी डांक्टर


कानपुर: उर्सला अस्पताल में अपने आप को टीएनएम कम्पनी का नर्सिंग का स्टाफ कह रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैनेजर के औचक निरीक्षण के बाद संदिग्ध लग रहे युवक किसी प्रकार के दस्तावेज न दिखा पाने के बाद उसे धर दबोचा गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक उर्सला अस्पताल में टीएनएम कम्पनी ने अपने नर्सिंग स्टाफ के कर्मियों को यहां संविदा पर नियुक्त किया है। जहां शुक्रवार को कंपनी के मैनेजर ने अपने ड्यूटी स्टाफ़ को चेक करने के लिए औचक निरीक्षण किया जहां उन्हें एक संदिग्ध युवक अस्पताल के अंदर नर्सिंग स्टाफ के साथ काम करते हुए दिखाई दिया। संदिग्ध लग रहे युवक ने अपना नाम अनूप बताया।

गिरफ्तार फर्जी नर्सिंग कर्मी 

जब मैनेजर ने अनूप से पूछा कि वो कब से यहां काम कर रहा है। इस बात का जवाब देते हुए अनुप ने कहा कि वह 20 सितंबर से यहां काम कर रहा है। वहीं जब मैनेजर ने उसे अपने दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो युवक ने नहीं दिखाया। काफी छानबीन के बाद युवक के पास से फर्जी दस्तावेज मिले।

मैनेजर ने इसकी शिकायत कार्यवाहक सीएमएस शैलेन्द्र तिवारी से की, जिसके बाद युवक के पास से कोई भी साक्ष्य न मिलने के बाद उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। फिलहाल प्रबंधन द्वारा युवक को पुलिस के सुपुर्द करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

कोतवाली इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को कहा कि पकड़ा गया युवक रायबरेली निवासी डीएस गुप्ता का बेटा अनूप कुमार है। युवक 20 सितम्बर को यहां नियुक्ति की बात कह रहा है। फिलहाल जांच कर कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार