कानपुर: सपा ने बीएचयू के वाईस चांसलर का पुतला फूंक जताया विरोध

बीएचयू में छात्राओं पर बरसाई गयी लाठियों के बाद पूरे शहर भर में राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने बीएचयू के वाईस चांसलर का पुतला फूंक विरोध जताया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2017, 7:22 PM IST
google-preferred

कानपुर: बीएचयू में छात्राओं पर बरसाई गयी लाठियों के बाद पूरे शहर में राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के परेड चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू में छात्राओं के साथ हुई बदसुलूकी को लेकर रोष जताते हुए सूबे की सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बीएचयू के वाईस चांसलर का पुतला फूंका ।

 

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं की घेराबंदी कर पुतला दहन करने से रोकने का प्रयास किया, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की।

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष फज़ल महमूद ने डायनामाइट न्यूज से बताया कि जिस तरह बीएचयू में छात्राओं पर लाठियां बरसाई गयी है, उसके विरोध में हम सभी सपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर बीएचयू के वाईस चांसलर का पुतला फूंका। उन्होंने प्रदेश सरकार का विरोध जताते हुए कहा कि सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में सपा विधायक इरफान सोलंकी भी मौजूद रहे।

No related posts found.