कानपुर: बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कैशियर से लूटा लाखों का कैश

पनकी थाना क्षेत्र में बढ़ती लूट की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब साबित हो रही है। पुलिस को ठेंगा दिखाते हुये लुटेरों ने आज फिर दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप कैशियर को अपना निशाना बनाया और फरार हो गए।

Updated : 17 April 2017, 6:07 PM IST
google-preferred

कानपुर: प्रदेश की सत्ता बदल गयी है कानून व्यवस्था के लाख दावे किए जा रहे हैं लेकिन बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद है। पुलिस की परवाह किये बिना लुटेरे बेखौफ घुमते हुए लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। मामला सोमवार को पनकी थाना क्षेत्र का है जहां लुटेरों ने दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप कैशियर को अपना निशाना बनाया और पूरा कैश लूट कर फरार हो गए। कैशियर बैंक में रूपए जमा करने जा रहा था। पेट्रोल पंप कैशियर के साथ लूट की सूचना मिलते ही सीओ समेत क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पनकी तिराहे के पास हीरा लाल इंटर प्राइजेज के नाम से पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप की देख रेख नागेंद्र मल्होत्रा करते है। बताया जा रहा है कि नागेंद्र मल्होत्रा दोपहर में पेट्रोल पंप में इकट्ठे करीब 6 लाख रूपए बैग में रखकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी बीच पेट्रोल पंप के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार लुटेरों ने झपटा मार कैशियर से बैग छीन लिया और चलते बने। वही नागेंद्र के विरोध करने पर एक लुटेरे ने झपटा मार दिया और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए। आनन फानन में पेट्रोल पंप कैशियर ने लूट की सूचना 100 नंबर पर दी। जिसके बाद कल्याणपुर सीओं संजीव दीक्षित सर्किट फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने कैशियर से लुटेरों के हुलिए के बारे में पूछताछ की। सीओं संजीव दीक्षित ने बताया कि लुटेरों की तलाश में शहर के सभी थानों को सूचना दे दी गई है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
 

Published : 
  • 17 April 2017, 6:07 PM IST

Related News

No related posts found.