कानपुर: धार्मिक होर्डिंग फाड़े जाने के बाद दो पक्षों के बीच हंगामा

डीएन संवाददाता

कानपुर के रावतपुर गांव में धार्मिक होर्डिंग फाड़े जाने के बाद दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ जिससे वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है।

 पुलिस ने  लोगों के ऊपर की  लाठीचार्ज
पुलिस ने लोगों के ऊपर की लाठीचार्ज


कानपुर: रावतपुर गांव में धार्मिक होर्डिंग फाड़े जाने के बाद दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। इस हिंसा को बढ़ता देख ग्रामीणों  ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। 

सूचना मिलने के बाद डीएम, डीआईजी समेत कई थानो के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। रामलला स्कुल के अंदर घुसकर पुलिस ने जमकर लोगों के ऊपर लाठियां बरसाई जिनमें आधा से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। 

डीआईजी के मुताबिक, लाठीचार्ज नही की गई  

यह भी पढ़ें | कानपुर: रावतपुर में लौटने लगी शांति, पुलिस फोर्स अब भी तैनात

शनिवार की रात रावतपुर गांव में हुई दो पक्षों के बीच झड़प के बाद से ही तनाव का माहौल हो गया है। जिसे पुलिस ने सहीं समय में कंट्रोल कर शांत करवा दिया। रविवार को फिर से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर पथराव देखने को मिला।

शनिवार को दशहरा के अवसर पर रामलला की झांकी निकल रही थी। उसी समय गली में लगे हुए ताजियों की झंडिया झांकी में फंस कर टूट गई जिसके कारण मुस्लिम पक्ष के लोगों ने साउंड सिस्टम पटक दिया था। उसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।

 

यह भी पढ़ें | UP Panchayat Polls: यूपी में वोटिंग के दौरान बिगड़ा माहौल, सीतापुर में पथराव और फायरिंग, बहराइच में जानलेवा हमला

रविवार को इस मामले ने उग्र रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों द्वारा धार्मिक पोस्टर फाड़ने की बात सामने आ रही हैं। जिसके बाद से आज हिन्दू पक्ष के लोगों ने रोड ब्लॉक कर दिया हैं। आज मुहर्रम के दिन मुस्लिम समुदाय की ताजिया निकल रहीं थी जैसे ही रोड ब्लॉक की खबर मुस्लिम पक्ष को लगी तो उन्होंने विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया था। विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्षआशीष ने बताया कि पुलिस ने हमारे रामलला मंदिर में घुसकर लाठीचार्ज किया हैं और पुलिस कर्मी ने हिन्दुओ के साथ काफी दुर्व्यवहार किया है। 










संबंधित समाचार