

कानपुर में रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चुराने वाले गिरोहों को जीआरपी ने रंगेहाथ पकड़ा। इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कानपुरः कानपुर सेंट्रल पर मिनट-मिनट में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को रंगेहाथ पकड़ा। आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब जीआरपी ने हैरिसगंज पुल के पास चेकिंग शुरू की।
जीआरपी ने विशेष अभियान चलाकर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चोरों ने बताया कि वो स्टेशन पर आने वाले और ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का मोबाइल चुराया करते थे। गिरफ्तारी के बाद जीआरपी ने चोरों के पास से कई मोबाइल भी बरामद किए।
No related posts found.