Raj Kundra Pornography Case: पोर्न फिल्म केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा का UP कनेक्शन आया सामने, जानिये ये बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का अब यूपी कनेक्शन सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस मामले में नया खुलासा

राज कुंद्रा के बचाव में आयी शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)
राज कुंद्रा के बचाव में आयी शिल्पा शेट्टी (फाइल फोटो)


कानपुर: अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को एक्ट्रेस शमिता शेट्टी समेत शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के बचाव में सामने आये, जिसका कुछ ज्यादा फायदा मिलता नहीं दिख रहा है बल्कि में उल्टे राज कुंद्रा घिरते जा रहे हैं। अब राज कुंद्रा का यूपी कनेक्शन भी सामने आया है। बताया जाता है कि अश्लील फिल्में बनाने से हुई कमाई को उनके यूपी के कानपुर में कुछ बैंक खातों के जरिये ठिकाने लगाया। कानपुर की दो महिलाओं के बैंक अकाउंट में ये पैसे ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है।   

ताजा जानकारी के मुताबिक बिजनेसमैन राज कुंद्रा की कंपनी की कमाई का हिस्सा कानपुर में उनके दो क्लाइंट के खातों में आता था। कानपुर के बर्रा और कैंट स्थित बैंकों में खुले खातों में राज कुंद्रा द्वारा दर्जनों बार लेनदेन के सबूत मिले हैं। शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के निर्देश पर कानपुर के ये बैंक खाते सीज कर दिए गए है। इन खातों की अब जांच शुरू कर दी गई है, जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

ताजा खुलासे के मुताबिक कानपुर के राज कुंद्रा के दो क्लाइंट के इन खातों में 2.38 करोड़ रुपये जमा हैं। मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के 11 सहयोगियों के 18 बैंक खाते सीज किए हैं। इनमें 7.31 करोड़ रुपये जमा हैं।

इनमें दो नाम कानपुर के निकले, जिसमें एक नाम हर्षिता श्रीवास्तव और दूसरा नाम नर्बदा श्रीवास्तव है। हर्षिता का खाता बर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है। इस खाते में दो करोड़ 32 लाख 45 हजार 222 रुपये जमा हैं।

मीडिया रिपोर्टों में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राज कुंद्रा के बैंक अकाउंट की जांच से यह मालूम हुआ है कि उसने अश्लील फिल्मों की कमाई का बड़ा हिस्सी ऑनलाइन बेटिंग में लगाया। पुलिस को इस एंगल की जांच करनी है। 










संबंधित समाचार