‘कानपुर इंडस्ट्री कनेक्ट’ में उद्यमियों ने जाना स्किल डेवलपमेंट

उद्मियों ने आज ‘कानपुर इंडस्ट्री कनेक्ट’ में जाना कि उद्योग में किस तरह स्किल्ड डेवलपमेंट जरूरी और महत्वपूर्ण है।

Updated : 21 August 2017, 4:28 PM IST
google-preferred

कानपुर: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की तरफ से इंडस्ट्री कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन मर्चेंट चेम्बर हाल में किया गया। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने स्किल्ड की आवश्यकता को बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने हुनर से उपलब्धियों को हासिल कर सकता है।

'कानपुर इंडस्ट्री कनेक्ट' का आयोजन

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने सभी उद्यमियों को कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आज के दौर को देखते हुये स्किल डेवलपमेन्ट के बारे में बताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना

तैयार किये जा रहे स्किल्ड मैन पावर

राष्ट्रीय प्रभारी जयकांत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर स्किल्ड मैन पावर तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के 34 जिलों में अत्याधुनिक प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों को स्थापित किया जा चुका है। 410 छोटे बड़े ट्रेनिंग सेंटर भी प्रदेश में संचालित किए जा रहे हैं।

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। राष्ट्रीय प्रभारी ने कहा कि यह कदम कानपुर की औद्योगिक इकाइयों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Published : 
  • 21 August 2017, 4:28 PM IST

Related News

No related posts found.