Triple Murder in UP: कानपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, डॉक्टर ने पत्नी संग बेटा-बेटी की कर डाली हत्या, कत्ल के पीछे बतायी ये वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी मच गई है। यहां एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2021, 2:30 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी मची हुई है। यहां इंदिरा नगर में रहने वाले एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर डाली। बताया जाता है कि  आरोपी डॉक्टर कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। वारदात को अंजाम देने के बाद डॉक्टर फरार हो गया। आरोपी डॉक्टर सुशील कुमार कानपुर के रामा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में एचओडी बताया जाता है।  

ट्रिपल मर्डर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक डायरी भी मिली है, जिसमें डॉक्टर ने हत्या की वजह कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोम को बताया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर में डिविनिटी आपर्टमेंट में रहने वाला डॉक्टर सुशील कुमार पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। वह डिविनिटी आपर्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे। डॉक्टर सुशील ने अपनी पत्नी चंद्रप्रभा (48), बेटा शिखर (18) और नाबालिग बेटी की हत्या कर दी।

पश्चिमी कानपुर के DCP ने बताया कि मृतक महिला के डॉक्टर पति ने अपने भाई को मैसेज करके कहा कि "मैंने डिप्रेशन में हत्या की घटना को अंजाम दिया। डायरी में घटना को संबोधित करते हुए कुछ लिखा है।" 

वारदात  को अंजाम देने के बाद डॉक्टर ने अपने भाई को मैसेज भेजा कि मैंने डिप्रेशन में आकर पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचकर डॉक्टर के भाई ने देखा कि भाभी चंद्र प्रभा के साथ दोनों बच्चों की हत्या हो चुकी थी। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

No related posts found.