

चकेरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरजेन्दर नगर इलाके में एक कलयुगी बेटी ने प्रेमी संग मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी, उसकी मां की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह बेटी के प्रेम संबंधों का विरोध कर रही थी।
कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरजेन्दर नगर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रेम संबंधों का विरोध करने पर एक कलयुगी बेटी ने अपनी मां को ऐसी सजा दी, जिसे सुनकर किसी के भी रौंगटें खड़े हो जाए। आशिकी में चूर बेटी ने प्रेमी संग मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। मृतक महिला के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
प्रेमी को घर बुलाती थी बेटी
जानकारी के मुताबिक चकेरी स्थित हरजेन्दर नगर के अजीत नगर में रहने वाली सरोजनी साहू अपनी 18 वर्षीय बेटी ज्योति के साथ रहती थी। सरोजिनी परचून का दुकान चलाकर अपनी परिवार का भरण-पोषण करती थी मृतका सरोजनी के भाई मनोज साहू ने बताया कि उनकी भांजी ज्योति का प्रेम प्रसंग केडीए कॉलोनी के रहने वाले मोइन अली के साथ है। आये दिन वह सरोजनी की दुकान पर सिगरेट पीने आता था और कभी कभी सरोजनी के घर पर न होने पर ज्योति उसे घर भी बुलाती थी। ज्योति औऱ मोइन के संबंधों की भनक जब सरोजनी को लगी तो सरोजनी ने इसका विरोध किया और बेटी ज्योति को फटकार भी लगाई।
बेटी ने रची मां को रास्ते से हटाने का साजिश
मां के विरोध से परेशान ज्योति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां को रास्ते से हटाने का फैसला लिया। बुधवार की देर रात करीब तीन बजे ज्योति ने अपने प्रेमी मोइन को घर पर बुलाया और दोनों ने मिलकर सरोजनी की हत्या कर दी। किसी को शक न हो सके, इसलिए दूसरे दिन गुरूवार को ज्योति ने अपने मामा मनोज को फोन पर इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में मनोज अपनी बहन के घर पहुंच कर वहां का नज़ारा देख दंग रह गया। मनोज को मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद उसने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
ज्योति पुलिस हिरासत में, प्रेमी फरार
मनोज की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह होने पर ज्योति को हिरासत में लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल की। इस मामले में इंस्पेक्टर चकेरी रवीन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि मृतका के भाई मनोज की तहरीर के आधार पर ज्योति और उसके प्रेमी मोइन के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। कड़ी पूछताछ पर ज्योति ने पुलिस के सामने अपनी मां की हत्या की बात कबूल की। हत्या के इस मामले में ज्योति का प्रेमी मोइन फरार चल रहा है। पुलिस ने मोइन की तलाश शुरू कर दी है।
No related posts found.