बेटी की सफलता से गरीब पिता की आंखो में आए खुशी के आंसू

विशाल शुक्ला

सीबीएसई की 10वीं का परिणाम घोषित होने बाद अव्वल आने वाले बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं कानपुर की एक टापर का रिजल्ट जानने के बाद उसके पिता की आंखें नम हो गईं।



कानपुर: हर मां-बाप अपने बच्चों की बेहतर परवरिश और शिक्षा के लिए दिन रात मेहनत करता है। एक मिडिल क्लास फैमिली का मुखिया यही सोचता है कि वो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ाए लेकिन कई मां-बाप हार मान जाते हैं। बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए कानपुर के नारायण यादव ने हार नहीं मानी और उन्होंने मेहनत करके अपनी बेटी को सीबीएसई में पढ़ाया। नारायण अपने परिवार से दूर रह कर अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरा करने की कोशिश करते हैं। जब इस पिता को मालूम चला कि उनकी बेटी शिप्रा यादव ने टाप किया है तो खुशी के कारण उनके आंसू निकाल आए।

पिता के साथ शिप्रा यादव

यह भी पढ़ें: कानपुर: लड़कियों ने मारी बाजी, सीबीएसई 10वीं में शिप्रा और ऐलोरा ने किया टाप

नारायण यादव देश के लिए सिपाही के पद पर कार्यरत हैं और वो विषम परिस्थितियों में देश की सेवा के लिए घर से दूर रहते हैं। ऐसे में शिप्रा की मां ही उनका ख्याल रखती हैं। पिता के शह के ना होने के बावजूद भी शिप्रा ने अपने स्कूल में सीबीएसई 10वीं में टाप किया। शिप्रा के पिता का कहना है कि जिस तरह वो देश के लिए काम करते हैं उसी तरह उनकी बेटी भी देश के लिए काम करे और देश का नाम रौशन करे।










संबंधित समाचार