कानपुर: आजादी के जश्न में नेत्रहीन बच्चों ने जीता सबका दिल

डीएन संवाददाता

कानपुर में जूनियर हाई स्कूल,अंध विद्यालय, नेहरू नगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेत्रहीन बच्चों ने देशगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

स्कूल में कार्यक्रम प्रस्तूत करते नेत्रहीन बच्चे
स्कूल में कार्यक्रम प्रस्तूत करते नेत्रहीन बच्चे


कानपुर: नेहरू नगर में स्थितअंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेत्रहीन बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर गोरखपुर में हुई बच्चों की मौत को लेकर 2 मिनट का मौन भी रखा गया।

गज़ब का टेलेंट इन बच्चों में

अंध विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। हर किसी ने इनके गीतों पर तालियां बजाई। इस मौके पर एडीएम सिटी की पत्नी रचना सिंह चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रही। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के अंदर गज़ब का टेलेंट है। हम सभी इन बच्चों को और आगे तक ले जाएंगे और भी सदस्यों को इसमें जोड़ेंगे। जो बच्चे दुनियां को नही देख सकते लेकिन उनके टेलेंट को हर कोई सलाम करता हुआ देखा गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यहां नर्सरी से कक्षा 8 तक के अंध बच्चों की पढ़ाई निशुल्क करवाई जाती है।










संबंधित समाचार