

आईपीएल के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन को उम्मीद है कि भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले वह फिट हो जायेंगे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
वेलिंगटन: आईपीएल के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन को उम्मीद है कि भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले वह फिट हो जायेंगे ।
न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान विलियमसन को 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के पहले मैच में पैर में चोट (एसीएल) लगी थी ।
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘ मैं सप्ताह दर सप्ताह अपनी स्थिति पर नजर रखे हुए हूं । मुझे इस तरह की चोट पहले कभी नहीं लगी लेकिन जिन लोगों को लगी है, उनसे बात करके पता चला है कि सफर लंबा होगा । मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा ।’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सप्ताह दर सप्ताह समीक्षा कर रहा हूं । यह सफर उतना आसान नहीं है और कई चुनौतियां सामने आयेंगी । जिम में मेहनत कर रहा हूं और वापसी के लिये लालायित हूं ।’’
No related posts found.