

विवादित बयानों और ट्वीट्स के लिए मशहूर कमाल आर. खान का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
मुंबई: विवादित बयानों और ट्वीट्स के लिए मशहूर कमाल आर खान हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से केआरके सुर्खियों में आ गये हैं। केआरके को लेकर खबर है कि उनका ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि हाल ही में केआरके ने आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का रिव्यू दिया था। एक तरफ आमिर के प्रशंसक उनकी फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं केआरके ने उनके इस फिल्म को बेकार बताया।
केआरके को आमिर खान से पंगा लेना भारी पड़ गया और उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया। ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद केआरके ने फेसबुक पर भड़ास निकाली और कहा कि उन्होंने उस अकाउंट पर मेहनत की थी, तब जाकर उनके 6 मिलियन फॉलोअर्स हुए थे। केआरके ने यह भी कहा कि उनकी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल भी है। अब वो वहां उनकी फिल्म के बारे में बोलेंगे। केआरके के ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड होने को कुछ लोगों ने इसे दीवाली का बेस्ट गिफ्ट बताया।
No related posts found.