फिल्म कलंक का ‘फर्स्ट क्लास’ गाना रिलीज..वरुण धवन-कियारा आडवाणी की शानदार केमेस्ट्री

मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ का आज दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है और इसके बोल ‘फर्स्ट क्लास’ है। गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें वीडियो..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2019, 4:32 PM IST
google-preferred

मुंबई: मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' का आज दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है और इसके बोल 'फर्स्ट क्लास' है। गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

ये एक डांस नंबर है, जिसे अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाया है। इस गाने में एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये पहली बार है जब कियारा वरुण के साथ काम कर रही हैं।

इसके पहले फिल्म 'कलंक' का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' रिलीज किया गया था जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ आलिया भट्ट जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी। 

No related posts found.