Afghanistan: काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बड़ा धमाका, 2 राजनयिकों समेत 20 की मौत, हमलावर भी ढेर

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बड़ा धमाका हुआ है। इस हमले में दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2022, 3:49 PM IST
google-preferred

काबुल/नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़े धमाके की खबर है। काबुल स्थित रूसी दूतावास के पास आत्मघाती हमला किया गया। इस धमाके में रूस के दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत हो गई है। आत्मघाती हमलावर को भी मौके पर गोली मारकर ढेर कर दिया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह आत्मघाती हमला रूसी दूतावास के एंट्री गेट के पास सोमवार सुबह 11 बजे हुआ। धमाका बेहद जोरदार था, जिससे कुल 20 लोगों की मौत हो गई है। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। धमाके के कारणों का अभी तक सामने नहीं आया है।

पुलिस के हावले में मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दूतावास के गेट पर पहुंचने से पहले ही आत्मघाती हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया। रूसी दूतावास के बाहर खड़े तालिबान के सुरक्षाबलों ने हमलावर की पहचान कर ली थी। तभी उसे गोली मार दी। 
धमाके में अफगानिस्तान के भी कई नागरिकों की मौत हो गई। धमाके की जांच की जा रही है।

No related posts found.