उड़ान से ठीक पहले नागपुर हवाई अड्डे पर बेहोश होकर गिरा पायलट, मौके पर मौत, जानिये पूरी घटना

विमानन कंपनी इंडिगो के 40 वर्षीय पायलट की बृहस्पतिवार को नागपुर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई। वह एयरलाइन की नागपुर-पुणे उड़ान का संचालन करने जा रहे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2023, 7:40 PM IST
google-preferred

नागपुर: विमानन कंपनी इंडिगो के 40 वर्षीय पायलट की बृहस्पतिवार को नागपुर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार के पास बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई। वह एयरलाइन की नागपुर-पुणे उड़ान का संचालन करने जा रहे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम अपराह्न करीब 12 बजे हवाई अड्डे के सुरक्षा क्षेत्र में बेहोश हो गए।

मनोज को केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया पायलट की मृत्यु हृदयघात के कारण हुई।

अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने कहा कि आपातकालीन टीम ने मनोज का उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आज नागपुर में अपने एक पायलट के निधन पर दुखी हैं। नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’’

No related posts found.