फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम और शारवरी आएंगे नजर, जानिये फिल्म से जुड़ी ये खास बातें

निर्देशक निखिल आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम और शारवरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 June 2023, 12:49 PM IST
google-preferred

मुंबई: निर्देशक निखिल आडवाणी की आने वाली फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम और शारवरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिल्म में अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो’, ‘एम्मे एंटरटेनमेंट’ और ‘जे.ए. एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया गया है।

जॉन अब्राहम ने एक बयान में कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं और इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।

फिल्म ‘बंटी और बबली’ में नजर आईं अभिनेत्री शारवरी ने कहा कि वह निर्देशक निखिल आडवाणी के साथ काम करने का मौका पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं।

वहीं निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा कि वह फिल्म ‘बाटला हाउस’ के बाद एक बार फिर जॉन के साथ काम करने को लेकर खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘वेदा’ की कहानी में काफी गहराई है और इसमें बेहतरीन एक्शन भी है, जो दर्शकों को इसकी ओर आकर्षित करेगा। शारवरी कर्मठ अभिनेत्रियों में से एक हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

फिल्म ‘वेदा’ की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। इसकी शूटिंग अभी राजस्थान में जारी है।

Published : 
  • 22 June 2023, 12:49 PM IST

Related News

No related posts found.