Joe Biden: दोबारा चुनाव लड़ेंगे जो बाइडेन, कही ये बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि बढ़ती उम्र के बावजूद उनकी 2024 में फिर से चुनाव लड़ने की योजना है लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर कोई ठोस फैसला नहीं किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 February 2023, 2:01 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि बढ़ती उम्र के बावजूद उनकी 2024 में फिर से चुनाव लड़ने की योजना है लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर कोई ठोस फैसला नहीं किया है।

 बाइडेन ने एक साक्षात्कार के दौरान को कहा, “यह मेरा इरादा है, मुझे लगता है, लेकिन मैंने अभी तक इस पर दृढ़ता से निर्णय नहीं लिया है।

उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी लोगों के साथ ईमानदार होंगे यदि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या है जो उन्हें सेवा करने से रोक सकती है।

 बाइडेन के 2020 के अभियान प्रतिद्वंद्वी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल के अंत में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। (वार्ता)

Published : 
  • 9 February 2023, 2:01 PM IST

Related News

No related posts found.