Joe Biden and Kamala Harris: जो बाइडेन और कमला हैरिस को Time magazine ने दिया ये बड़ा सम्मान
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को टाइम मैगजीन ने ये बड़ा सम्मान दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
न्यूयॉर्क: फेमस टाइम मैगजीन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 2020 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है। पत्रिका ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि टाइम मैगजीन ने चेंजिंग अमेरिका स्टोरी' कैप्शन के साथ जो बिडेन (78) और कमला हैरिस (56) की तस्वीर 'अपने कवर पेज पर प्रकाशित की है। टाइम ने साल 2019 का पर्सन ऑफ द ईयर जलवायु परिवर्तन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को चुना था।
यह भी पढ़ें |
Trump Rally Shooting: ट्रम्प पर हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दी प्रतिक्रिया
Joe Biden and Kamala Harris are TIME's 2020 Person of the Year #TIMEPOY https://t.co/o97QNlSBrl pic.twitter.com/KuoBoebBN4
— TIME (@TIME) December 11, 2020
टाइम मैगजीन ने साल 1927 में साल के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति को 'मैन ऑफ द ईयर' के रूप में चुने जाने की परंपरा शुरू की थी। वहीं बाद में इसका नाम बदलकर पर्सन ऑफ द ईयर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
US Election: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर, जो बाइडेन ने कही ये बड़ी बात
टाइम मैगजीन ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हर जीतने वाले राष्ट्रपति को पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाता है। लेकिन हमने पहली बार राष्ट्रपति के साथ उपराष्ट्रपति को भी इस सम्मान से नवाजा है।