अमेरिकी सत्ता आज से बाइडेन के हाथों में, शपथ ग्रहण के लिये वॉशिंगटन किले में बदला, इतिहास में होगा ये पहली बार
अमेरिका की सत्ता आज से वहां के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथों आ रही है। जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रही हैं। जानिये इससे जुड़ा ताजा अपड़ेट
नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी पर आज डोनाल्ड ट्रंप का आखिरी दिन है। थोड़े ही समय बाद अमेरिका में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है। अमेरिकी की सत्ता अब जो बाइडन के हाथों में होगी। अबसे थोड़ी ही देर बाद जो बाइडन अमेरिका के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। बाइडन के साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति की शपथ दिलाई जाएगी। भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होने जा रहे जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए समूचा अमेरिका तैयार बैठा है और इस समारोह पर दुनिया के सभी देशों और दिग्गज नेताओं की नजर है। वॉशिंगटन में इसके लिये खास तैयारियां की गयी है।
जो बाइडेन 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति
जो बाइडेन आज 46वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट जो बाइडेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम अमेरिकी समय के अनुसार सुबह 11 बजे ही शुरू हो जाएगा, इस समय भारत में रात के 10.30 बज रहे होंगे।
वॉशिंगटन डीसी किले में तब्दील
यह भी पढ़ें |
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने बाइडन, भारतवंशी कमला हैरिस उपराष्ट्रपति, जानिये शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी ये बड़ी बातें
शपथ ग्रहण समारोह के लिये वॉशिंगटन डीसी को पूरे किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है। वहां सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिये पहली बार 25 हजार अमेरिकी सैनिकों की तैनाती वॉशिंगटन में की गयी है। हर जगह सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। गत दिनों ट्रंप समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा और तोड़फोड़ के बाद इस तरह की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
ट्रंप नहीं होंगे शामिल, बनेगा इतिहास
ट्रंप आज डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडन को सत्ता हस्तांतरित करेंगे लेकिन अभी तक की रिपोर्टों के मुताबिक खास बात यह है कि जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में खुद ट्रंप शामिल नहीं होंगे। यदि ट्रंप इस मौके पर शामिल नहीं होते हैं तो यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार होगा, जब निवर्तमान राष्ट्रपति इस तरह के समारोह में अनुपस्थित होंगे।
कोरोना महामारी का प्रभाव
यह भी पढ़ें |
Kamala Harris: मिलिये अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से, जानिये उनका इंडियन कनेक्शन
इस बार कोरोना महामारी का प्रभाव भी अमेरिकी राषट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह पर देखने को मिलेगा। इस मौके पर केवल 200 लोग ही सामने बैठे होंगे जबकि इससे पहले राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 2 लाख टिकट दिए जाते थे। कोविड-19 को देखते हुए सिर्फ 1 हजार टिकटों का इंतजाम किया गया है।
वर्चुअल परेड
अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू से व्हाइट हाउस तक सैनिकों की परेड होती थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार ये परेड पूरे अमेरिका में वर्चुअल रूप में होगी।