जॉब तलाशने वाले रहें सावधान, नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी, पूर्व सैनिक हिरासत में, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा बेरोज़गार युवाओं के साथ ठगी के आरोप में एक पूर्व सैनिक को सख्त जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठगी मामले में पूर्व सैनिक हिरासत में लिया गया
ठगी मामले में पूर्व सैनिक हिरासत में लिया गया


जम्मू: जम्मू कश्मीर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन से ज्यादा बेरोज़गार युवाओं के साथ ठगी के आरोप में एक पूर्व सैनिक को सख्त जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू की अपराध शाखा की आर्थिक अपराध इकाई की सिफारिश पर सरूप लाल (60) को पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी जम्मू के बाहरी हिस्से के बारी ब्राह्मणा इलाके में रहता है।

उन्होंने बताया कि जम्मू के जिलाधिकारी ने कथित ठग के खिलाफ हिरासत आदेश जारी किया। प्रवक्ता के मुताबिक, वह नौ प्राथमिकी और यहां अपराध शाखा की दो प्रारंभिक सत्यापन में नामज़द है।

जाली और फर्जी नियुक्ति आदेश तैयार करने और बेरोज़गार युवाओं को निशाना बनाने के आरोप में लाल के खिलाफ 2006 में पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतों और प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी ने 19 युवाओं के साथ लाखों रुपये की ठगी की। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक के कुछ साथियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार