

राजधानी की सबसे सुरक्षित जगह संसद भवन के पास स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर जेएयनू के छात्र नेता उमर खालिद पर गोलियां चलायी गई। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। पूरी खबर..
नयी दिल्ली: ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे जेएयनू के छात्र नेता उमर खालिद पर देश की राजधानी में संसद भवन के पास स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर हमला गोलियां चलायी गयी। लेकिन वह सकुशल बच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब खालिद क्लब के गेट पर थे. तब दो गोलियां चलायी गयीं। खालिद ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खालिद के साथ कांस्टीट्यूशन क्लब गए सैफी ने कहा, ‘‘हम चाय पीने गए थे जब तीन लोग हमारी तरफ आए। उनमें से एक ने खालिद को जकड़ लिया जिसका विरोध करते हुए खालिद ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की।’’ सैफी ने कहा, ‘‘गोली चलने की आवाज आने के साथ वहां अव्यवस्था मच गयी। लेकिन खालिद घायल नहीं हुए। आरोपियों ने भागते समय एक और गोली चलायी।’’
घटना के बाद में खालिद ने कहा, ‘‘देश में खौफ का माहौल है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है।’’
पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसने वह हथियार जब्त कर लिया है जो आरोपियों के भागते समय उनके हाथों से गिर गया था।
No related posts found.