रामविलास पासवान की मौत पर जीतन राम मांझी ने उठाए सवाल, कहीं ये बात

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान की मौत पर सवाल उठाये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है  जीतन राम मांझी ने।

Updated : 2 November 2020, 1:51 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान की मौत पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग की है। 

रामविलास पासवान के मौत की हो न्यायिक जांच 

मांझी ने कहा है कि राम विलास पासवान राज्य के बड़े नेता थे और केंद्रीय मंत्री भी थे। उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ। उनकी मौत की खबर भी देर से दी गई। इसलिए इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। वहीं मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) ने इस मामले में पीएम मोदी को चिट्ठी लिख मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। 

चिराग पासवान ने जीतनराम मांझी के सवालों का दिया जवाब

वहीं चिराग पासवान ने जीतनराम मांझी के सवालों का जवाब देते कहा कि जिन्हें पापा की मौत पर कोई भी शक है तो वे सीधे पीएम मोदी से सवाल क्यों नहीं पूछते। वह तो रोज फोन करके पापा का हाल जानते थे।'

Published : 
  • 2 November 2020, 1:51 PM IST

Related News

No related posts found.