सिद्धार्थनगरः बहन को जमीन दिलाने के विवाद में साले को मारी गोली, हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

जमीन विवाद में कोर्ट के फैसले से नाखुश एक जीजा ने साले को गोली मार दी है, जिसकी वजह से साले की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



सिद्धार्थनगरः जमीन विवाद में कोर्ट के फैसले से नाखुश जीजा ने साले को गोली मार दी है, जिसकी वजह से साले की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला सदर थाना के नौगढ़ के ग्राम मधुकरपुर का है, जहां जीजा और भांजे ने मिलकर 50 वर्षीय अब्दुल रशीद को गोली मार दी है। 

गोली लगने के बाद घायल रशीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर चौकी इंचार्ज हरेंद्र पाठक कांस्टेबल धीरेंद्र यादव, संतोष पासवान ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: सिद्धार्थनगर के ज्वेलरी की दुकान में लूट के अपराधियों संग महराजगंज पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

गोली कांड में घायल रशीद ने डाइनामाइट न्यूज से बताया कि लगभग 11:30 बजे उऩके साले और भांजे ने गोली मार दी। यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। दरअसल रशीद के जीजा ने उसकी बहन को छोड़ दिया है। जहां रशीद ने कोर्ट में अपने जीजा से लड़कर अपनी बहन को जमीन दिलवाई है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

इस मामले में पुलिस ने निसार पुत्र जमीररुला भांजा अजहर पुत्र निसार को गिरफ्तार किया है। रशीद को गोली बाएं हाथ में मारी गई है। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 










संबंधित समाचार