झारखंड: शादी से इनकार करने पर महिला के बाल काटे गए, पिटाई की गई

डीएन ब्यूरो

झारखंड के पलामू जिले में 19 वर्षीय युवती को कथित तौर पर पीटा गया, उसके बाल काट दिए गए और फिर ग्राम पंचायत सदस्यों के आदेश पर उसे गांव में घुमाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Crime (फाइल)
Crime (फाइल)


मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले में 19 वर्षीय युवती को कथित तौर पर पीटा गया, उसके बाल काट दिए गए और फिर ग्राम पंचायत सदस्यों के आदेश पर उसे गांव में घुमाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

युवती ने शादी करने से कथित तौर पर इनकार कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना प्रदेश की राजधानी रांची से करीब 185 किलोमीटर दूर एक गांव में रविवार को हुई।

यह भी पढ़ें | शराब को हत्या के मामले में महिला सहित पांच व्यक्ति गिरफ्तार

पाटन थाना के प्रभारी गुलशन गौरव ने कहा कि पंचायत के तीन सदस्यों और पीड़िता की एक रिश्तेदार सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौरव ने कहा कि गांव वालों के बयान के मुताबिक युवती की शादी 20 अप्रैल को होनी थी, लेकिन जब दूल्हा उस दिन उसके गांव पहुंचा तो उसने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “इसके बाद, वह 20 दिनों तक गायब रही और रविवार को लौटी। जैसे ही वह लौटी, उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बुलाई गई।’’

पुलिस अधिकारी के अनुसार, पंचायत सदस्यों के फैसले के आधार पर उसके बाल काट दिए गए और उसकी पिटाई की गई तथा गांव में उसे घुमाया गया।

यह भी पढ़ें | झारखंड: बांध में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत

 










संबंधित समाचार