झारखंड : ट्रेलर ने ट्रैक्टर और कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को एक ट्रेलर के एक ट्रैक्टर और एक कार से टकरा जाने के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2023, 9:29 PM IST
google-preferred

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार को एक ट्रेलर के एक ट्रैक्टर और एक कार से टकरा जाने के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी रोहित कुमार ने  बताया कि यह हादसा मंगलवार सुबह रामगढ़ इलाके की चुटुपालु घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर उस समय हुआ, जब ब्रेक खराब (ब्रेक फेल) होने के कारण तेज रफ्तार एक ट्रेलर ने एक ट्रैक्टर और एक कार को टक्कर मार दी। दुर्घटनास्थल राजधानी रांची से करीब 55 किलोमीटर दूर है।

रोहित कुमार ने बताया कि ट्रेलर तेजी से रामगढ़ की ओर जा रहा था और चुटुपालु घाटी में उसके ब्रेक पूरी तरह से खराब (ब्रेक फेल) हो गए।

एक अन्य पुलिसकर्मी ने कहा कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों और ट्रेलर के चालक के एक सहायक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार में सवार लोग घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दुर्घटना के कारण नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया तथा रांची और पटना को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस राजमार्ग से लोगों को हटाने की कोशिश कर रही है।

लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

No related posts found.