Jharkhand : पलामू में कार से तीन लोगों कुचला ,कई घायल,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

झारखंड के पलामू जिले में एक कार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से घर लौट रहे लोगों के एक समूह को कुचल दिया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पलामू में कार से  तीन लोगों कुचला
पलामू में कार से तीन लोगों कुचला


मेदिनीनग: झारखंड के पलामू जिले में एक कार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से घर लौट रहे लोगों के एक समूह को कुचल दिया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी तथा नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार मध्यरात्रि को राजधानी रांची से करीब 175 किलोमीटर दूर चैनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बरांव गांव में हुई।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कार पलटने से 4 की मौत, तीन घायल

उन्होंने बताया कि पीड़ित लोग सावन माह के आखिरी सोमवार के अवसर पर गांव में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषव गर्ग ने बताया, ‘‘हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है। घायलों का मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है।’’

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त उदल चौरसिया (34), रोहित चौरसिया (45) और मधु मेहता (30) के रूप में की गयी है।










संबंधित समाचार