झारखंड: चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत; चार पुलिसकर्मी निलंबित

झारखंड के हजारीबाग जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार 24-वर्षीय एक व्यक्ति पुलिस थाने में मृत पाया गया। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Updated : 19 July 2023, 7:54 AM IST
google-preferred

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार 24-वर्षीय एक व्यक्ति पुलिस थाने में मृत पाया गया। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज रतन ने बताया कि आरोपी की पहचान अशफाक खान के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर बरही पुलिस स्टेशन के शौचालय में अपनी पैंट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने खान को ‘एक घर में चोरी करते’ सोमवार की रात को पकड़ा था और बरही पुलिस थाने के कर्मियों के हवाले कर दिया था।

मनोज रतन ने कहा, ‘‘आज जब उसे अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तो उसने हवालात के अंदर बने शौचालय में जाने की इच्छा जताई। जब वह कुछ मिनटों के बाद भी शौचालय से बाहर नहीं निकला तो पुलिस अंदर गई और पाया कि खान ने आत्महत्या कर ली है।’’

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि बरही के एसडीपीओ पुलिस हिरासत में मौत के इस मामले की जांच करेंगे।

वहीं, खान के रिश्तेदारों और उसके गांव के कुछ लोगों ने पुलिस पर यातना देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया।

 

Published : 
  • 19 July 2023, 7:54 AM IST

Related News

No related posts found.