झारखंड: वाहन के पेड़ से टकराने से छह लोगों की मौत, तीन घायल

डीएन ब्यूरो

झारखंड के गिरिडीह जिले में शनिवार को एक वाहन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वाहन के पेड़ से टकराने से छह लोगों की मौत
वाहन के पेड़ से टकराने से छह लोगों की मौत


गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में शनिवार को एक वाहन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार तड़के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में हुई। वाहन में नौ लोग सवार थे और वे एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुफस्सिल पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा, ‘‘पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि घायल दो बच्चों की हालत स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त सगीर अंसारी (31), मोहम्मद यूसुफ मियां (72), इम्तियाज अंसारी (47), सुभान अंसारी (31), याकूब अंसारी (62) और आफताब अंसारी (35) के रूप में की गई।

गिरिडीह के उप प्रखंड पुलिस अधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि वाहन सवार लोग बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव से थे और वे लोग करीब 40 किलोमीटर दूर टिकोडीह में विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘संदेह है कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी। मामले की जांच जारी है।’’










संबंधित समाचार