पूर्व विधायक पर हमले को लेकर एनआईए की आठ जगहों पर छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर किए गए नक्सली हमले से जुड़े एक मामले में आठ आरोपियों के घरों की तलाशी ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2023, 12:59 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर किए गए नक्सली हमले से जुड़े एक मामले में आठ आरोपियों के घरों की तलाशी ली है। 

हमले की घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

पिछले साल चार जनवरी को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के झिलरुआ स्कूल के खेल के मैदान में हमला हुआ था और भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों ने मारे गए पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए थे।

पिछले साल जुलाई में, इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, 'मंगलवार को जिन आठ संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई, वे सभी माओवादी नेटवर्क के सक्रिय सदस्य हैं। उन लोगों ने पूर्व विधायक पर हमले के लिए भाकपा (माओवादी) की कार्रवाई टीम के सदस्यों को मदद दी थी...।’’

अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान भाकपा (माओवादी) के कई पोस्टर, अवैध कोल्हान राज्य से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

एनआईए ने इस मामले में एक जनवरी को 14 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था।

No related posts found.