Jharkhand: नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट, सीआरपीएफ का जवान घायल

डीएन ब्यूरो

जिले में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु गांव के पास जंगलों में बृहस्पतिवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी में हुए विस्फोट से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में जवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया है जहां एक निजी अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

नक्सलिय (फाइल)
नक्सलिय (फाइल)


चाईबासा: जिले में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु गांव के पास जंगलों में बृहस्पतिवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी में हुए विस्फोट से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में जवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया है जहां एक निजी अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन का जवान शेषमणि गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि जवान को तत्काल हेलीकॉप्टर से रांची के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी मिसिर बेसरा समेत अनेक बड़े नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना मिलने के बाद से सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान इस तरह के हादसों में अनेक जवान घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन हादसों के बावजूद नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

 










संबंधित समाचार