JEE Mains Exams में एक फर्जीवाड़े का खुलासा, टॉपर, उसके पिता समेत पांच गिरफ्तार

हाल ही में आयोजित जेईई मुख्य परीक्षाओं में एक फर्जीवाड़े का असम पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2020, 10:31 AM IST
google-preferred

गुवाहाटी: जेईई प्रवेश परीक्षा में हुई फर्जीवाड़े का असम पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दरअसल असम में आइआइटी जेईई प्रवेश परीक्षा में एक छात्र ने अपनी जगह दूसरे अभयर्थी को परीक्षा देने के लिए बिठा दिया। 

मामले में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

इस परीक्षा में उस अभयर्थी को 99.8 प्रतिशत अंक मिले थे। इस मामले में पुलिस ने टॉप करने वाले उम्मीदवार को उसके पिता और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गुवाहाटी के रहने वाले मित्रदेव शर्मा नाम के शख्स ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि पिछले पांच सितंबर को हुई जेईई-मेंस परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने अपनी जगह दूसरे को परीक्षा देने के लिए बिठाया। इतना ही नहीं वो टॉप किया और उसे 99.8 फीसद अंक मिले।

आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी

मित्रदेव शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए पांच को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाेगा। 

No related posts found.