जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शासन के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सात दिवसीय अभियान शुरु होने के पहले दिन ही 22 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
जिले के उपसंभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) एसपी सिंह के नेतृत्व में पिछले एक दिन में 59 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पकड़े गए वाहनों से 22 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। (यूनिवार्ता)

