जम्मू नगर निगम ने मारे गए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक स्थापित किया

डीएन ब्यूरो

जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले चार सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिये 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत यहां एक स्मारक की स्थापना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मारे गए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक स्थापित किया
मारे गए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक स्थापित किया


जम्मू: जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले चार सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिये 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत यहां एक स्मारक की स्थापना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह स्मारक गांधीनगर इलाके के एक सार्वजनिक पार्क में स्थापित किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक कुलदीप शर्मा और प्रवीण शर्मा उन सुरक्षाकर्मियों में शामिल हैं जिन्हें यह स्मारक समर्पित किया गया है।

जम्मू नगर निगम के महापौर राजिंदर शर्मा ने शुक्रवार को कहा, 'जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उन्हें याद किया जा रहा है। हम इस स्मारक के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देश की अखंडता और सुरक्षा की दिशा में काम करने की शपथ ली जा रही है।'

यह भी पढ़ें | 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के लिए विजय गोयल करेंगे नेहरू,गांधी स्मारक से मिट्टी एकत्र

गांधीनगर महिला पुलिस थाने की प्रभारी कीर्ति कुमारी ने जेएमसी की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'लोग शहीदों को भूल जाते हैं। लेकिन यह पहल बहुत सराहनीय है क्योंकि यह एक जन आंदोलन को जन्म देगी, जो सुनिश्चित करेगा कि लोग उन्हें (शहीदों को) याद रखें।'

दिवंगत सुरक्षाकर्मियों के परिवारों ने देश भर में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।

एक दिवंगत सुरक्षाकर्मी की रिश्तेदार अनुराधा शर्मा ने कहा, 'हम पहले शहीदों को इतना याद नहीं करते थे, लेकिन इस आंदोलन के माध्यम से, हम उन सभी का सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने इस देश के लिए अपना जीवन त्याग दिया।'

यह भी पढ़ें | G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र में शामिल नहीं हुए बाइडन, वियतनाम रवाना

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, इस अभियान के तहत, 'देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने' के लिए नौ से 30 अगस्त तक गांव, ब्लॉक, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।










संबंधित समाचार