Jammu Kashmir: कठुआ में महंगी पड़ी ये हरकत, पुलिसकर्मी सहित दो लोग गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के किनारे एक ढाबे पर हंगामा करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के किनारे एक ढाबे पर हंगामा करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर चक सज्जन गांव में ढाबे पर काम करने वालों के साथ मारपीट करने और झड़प के बाद गोलीबारी करने का भी आरोप है।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: कठुआ में CBI की गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी की मौत के मामले में जाने ये अपडेट
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है, जबकि उनके तीसरे साथी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है, जो भागने में सफल रहा था।
ढाबे के मालिक भूषण सिंह ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में दावा किया कि जब आरोपियों को खाना परोसा गया तो उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसपर वहां काम करने वाले लोगों ने आपत्ति जताई। आरोपी ने गुस्से में आकर पिस्तौल से गोली चलाई और ढाबा कर्मियों के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: कठुआ के एक परिवार ने पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया, जानिये पूरा मामला
अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज कर आरोपी पुलिसकर्मी जोगिंदर सिंह और कठुआ के पूर्व सैनिक बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।