धार्मिक नारा लिखने पर छात्र की जमकर पिटाई, शिक्षक को सिखाया गया ये सबक, जानिये पूरा मामला

कठुआ जिले में कक्षा के बोर्ड पर धार्मिक नारा लिखने पर 10वीं कक्षा के एक छात्र को शारीरिक दंड देने के आरोप में एक सरकारी स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2023, 1:03 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कक्षा के बोर्ड पर धार्मिक नारा लिखने पर 10वीं कक्षा के एक छात्र को शारीरिक दंड देने के आरोप में एक सरकारी स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बनी) के प्रधानाचार्य पर भी किशोर छात्र के साथ मारपीट करने का आरोप है और वह फरार है। उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने उस घटना की जांच के लिए तीन-सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसके बाद शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

पुलिस ने कहा कि 25 अगस्त को कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को स्कूल के शिक्षक फारूक अहमद और स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद हाफिज ने पीटा था।

किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाने बनी में मामला दर्ज किया गया और स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने स्कूल परिसर का दौरा किया और शिक्षक को पकड़ लिया।

No related posts found.