Jammu & Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़
सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़


जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। 

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग शुरु की। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और मौके से भाग निकले।

ताजा जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले के ग्राम क्रुम्हूरा जचलदारा राजवार हंदवाड़ा में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने शोपियां में मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादियों को किया ढेर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नॉर्थ कश्मीर में पिछले 7 दिनों में यह पांचवीं मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में मुठभेड़ हो चुकी है।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ समय से जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई, जिसमें राजौरी और पुंछ के जुड़वां सीमावर्ती जिलों में हुए घातक हमले भी शामिल हैं। इस साल आतंकी गतिविधियां क्षेत्र के छह अन्य जिलों में फैल गईं।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़े पैमाने पर बड़ी कार्रवाई जारी है। 

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: आजादी के जश्न में खलल डालने का इरादा नाकाम, दो पाकिस्तनी सैनिक ढ़ेर

खबर अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार