Jammu & Kashmir: अरनिया सेक्टर के खेत में मिला मोर्टार ,बीएसएफ ने कियानिष्क्रिय

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक खेत में मोर्टार के गोले का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2023, 7:03 PM IST
google-preferred

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक एक खेत में मोर्टार के गोले का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवान अरनिया सेक्टर पहुंचे और मोर्टार का गोला बरामद किया तथा बाद में खेत में ही उसे निष्क्रिय कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि इसी के साथ इलाके में एक बड़े हादसे को टाल दिया गया। उन्होंने बताया कि गोला पाकिस्तानी रेंजर्स ने हाल में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए दागा था।

अरनिया सेक्टर में 27 अक्टूबर को बिना उकसावे के पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि गत एक पखवाड़े में मोर्टार मिलने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 31 अक्टूबर को अरनिया में ही मोर्टार का एक गोला मिला था जिसे निष्क्रिय कर दिया गया था।

No related posts found.