Jammu & Kashmir: पुलवामा में मदरसा ध्वस्त, एक साल पहले इसी इमारत में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे दो आतंकवादी

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सरकारी जमीन पर निर्मित एक मदरसे की इमारत को ध्वस्त कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलवामा में मदरसा ध्वस्त
पुलवामा में मदरसा ध्वस्त


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सरकारी जमीन पर निर्मित एक मदरसे की इमारत को ध्वस्त कर दिया गया है। 

इस इमारत में, एक साल पहले सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अनुरोध पर पुलवामा जिले में चेवा कलां गांव स्थित इस इमारत को राजस्व अधिकारियों ने सोमवार रात को ध्वस्त कर दिया।

मार्च 2022 में मदरसे में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी-एक स्थानीय और एक विदेशी-मारे गये थे। एनआईए ने पुलिस के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली थी।

अधिकारियों के अनुसार, मदरसा पिछले साल हुई मुठभेड़ के बाद से बंद था।










संबंधित समाचार