Jammu & Kashmir: उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 2 आतंकवादी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 October 2023, 10:58 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीनगर में रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से गुप्त जानकारी मिली थी कि नियंत्रण रेखा के पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादी उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं, जिसके बाद सैनिकों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था व घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया गया था।

उन्होंने कहा कि लगातार बारिश और कम दृश्यता की वजह से खराब मौसम का फायदा उठाकर हथियारों से लैस आतंकवादी नियंत्रण रेखा को पार करने का प्रयास कर रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे आतंकवादियों के समूह को हमारे सैनिकों ने देख लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह होने तक मुठभेड़ जारी रही, जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा की दूसरी तरफ मौजूद आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को शवों को अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि इलाके पर पूरी रात नजर रखी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को घटना स्थल की गहन तलाशी ली गई और दो एके श्रृंखला की राइफलें, छह पिस्तौल, चार चीन निर्मित हथगोले, कंबल और दो खून से सने बैग सहित भारी मात्रा में लड़ाई में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बैग में से पाकिस्तानी और भारतीय मुद्रा, पाकिस्तान में उत्पादित दवाएं और खाने के सामान मिले हैं।

Published : 
  • 23 October 2023, 10:58 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement