Jammu & Kashmir: रामबन में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के सुदूर इलाकों में बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रामबन में बरामद हुए हथियार और गोला-बारूद
रामबन में बरामद हुए हथियार और गोला-बारूद


जम्मू: जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के सुदूर इलाकों में बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से मध्यरात्रि में सुंबर क्षेत्र में भारी मात्रा में गोला-बारूद और संबंधित सामग्री की मौजूदगी के संबंध में सूचना मिली थी। 

सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक निहार रंजन की देखरेख में धर्मकुंड के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संपौल गिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार