Site icon Hindi Dynamite News

Jammu Kashmir: पेड़ से लटका मिला BJP नेता का शव, SIT करेगी जांच, जानिये क्या है पूरा मामला

जम्मू कश्मीर के कठुआ से लापता BJP नेता का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu Kashmir: पेड़ से लटका मिला BJP नेता का शव, SIT करेगी जांच, जानिये क्या है पूरा मामला

कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय जनता पार्टी के नेता सोम राज का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना कठुआ के हीरानगर कस्बे की है, जहां तीन दिन से लापता बीजेपी नेता सोम राज का शव मिला।

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया कि सोम की मौत का सही कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो मामले की तह तक जाकर जांच करेगी।

यह भी पढ़ें: कठुआ में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

शव को हीरानगर के उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक हीरानगर कस्बे के एक व्यक्ति ने अपने घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका शव देखा तो उसकी जानकारी पुलिस को दी। शव पर खून के धब्बे भी थे। इसके बाद प्रारंभिक जांच में पता लगा कि शव तो भाजपा नेता सोम राज का है।

यह भी पढ़ें: जानियें जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर पूजा के बारे में कुछ खास बातें

बता दें कि बीजेपी नेता सोम राज पिछले 3 दिनों से लापता थे, लेकिन उनके परिजनों ने इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं की थी। परिजनों का कहना है कि उन्होंने सरकार से न्याय की मांग की थी। साथ ही उन लोगों का यह भी मानना है कि सोम की हत्या हुई है। हीरानगर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version